शंख

शंकर की उत्पत्ति समुद्र से होती है औरमां लक्ष्मी जी का भाई भी मानकर पूजा जाता है इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा मेंशंख बजा कर शुभ लाभअर्जित करें

गुलाब

गुलाब का फूल मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है इस दिवाली मां लक्ष्मी को गुलाब का फूलअर्जित करने से विशेष लाभ मिलता है और कारोबारअच्छा होता है

घी का दीपक

घी का दीपक मां लक्ष्मी की पूजा में चार मुखी घी का दीपक अवश्य जलाएं इससे धन में लाभ होता हैऔर मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं

स्फटिक की माला

मां लक्ष्मी की पूजा में स्फटिक की माला का जाप अवश्य करना चाहिए इसे विशेष धन लाभ होगा

श्रीयंत्र की करें पूजा

इस दिवाली मां लक्ष्मी की पूजा में श्री यंत्र की विशेष पूजा करें इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होगी

कमल का फूल

महालक्ष्मी कमल के फूल में विराजमान होती है इसलिए कमल का फूल मां के चरणों में अवश्य अर्पित करें इससे विशेष लाभ होगा

घर की स्वच्छता

मां लक्ष्मी के आगमन के लिए घर की स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है घर बड़ा हो या छोटा मां लक्ष्मी वास करती है जहां साफ सफाई होती है

गरीबों को दान दान

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गरीबों को दान जरूर करेंअगर आप दूसरों का ख्याल रखेंतो मां लक्ष्मी आपका ख्याल जरूर रखेंगे